Friday, June 3, 2016

शहर का सूरज



शहरों का सूरज
अक़्सर इमारतों के पीछे ढलता है
जितना बड़ा शहर
उतनी बड़ी इमारतें
उतना छोटा सूरज


रफ़्तार से भागती ज़िन्दगी
रेत से फिसलते ख़्वाब
उनके बीच
वो धूमिल सा सूरज


कहाँ वक़्त
ठहर कर देखें उसे
इमारतें हैं
निगल ही लेंगी

No comments: